रिपोर्टर:-अजय कुमार रजक
डुमरी,गिरिडीह
पुलिस प्रशासन ने मतदाताओं को स्वतंत्र रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की
डुमरी:एसपी गिरिडीह के आदेशानुसार सोमवार को एसडीपीओ डुमरी सुमित प्रसाद के नेतृत्व में थाना प्रभारी निमियांघाट राणा जंग बहादुर सिंह एवं थाना प्रभारी डुमरी प्रिनन तथा दोनों थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारीगण के साथ गिरिडीह लोकसभा के डुमरी विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत कॉन्फिडेंस बिल्डिंग मेसर्स के तहत डुमरी थाना क्षेत्र के हरिजन टोला,बड़की बेरगी,सुईयाडीह,चालमो बरहमसिया एवं निमियाघाट थाना क्षेत्र के लक्ष्मणटुण्डा,तेलियाटुण्डा एवं आसपास के क्षेत्रों में वहां के मतदाताओं को स्वतंत्र रुप से अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया गया।
वहीं मतदान के लिए जागरूक करने हेतु जागरूकता अभियान भी चलाया गया।सभी मतदाताओं को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दी गई मतदाता मार्गदर्शिका पत्र दिया गया।मतदाताओं को मतदाता प्रतिज्ञा पढ़कर एवं पढ़वा कर बिना प्रलोभन के मतदान हेतु शपथ दिलाई गई।साथ ही सभी को इसका पालन करने के लिए प्रेरित किया गया।जिसके फलस्वरूप मतदाताओ ने अपना मताधिकार का प्रयोग कर अपना बहुमूल्य मत दान करने का वचन दिया।मतदाताओं ने जो शपथ पत्र व प्रतिज्ञा पत्र पढ़ा उसका सार है ‘हम भारत के लोग लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मार्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म,वर्ग,जाति,समुदाय,भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।













Leave a Reply