रिपोर्टर। अलिशेर
स्थान नोहर
◆ श्री श्याम सेवा समिति का गठन, मोदी अध्यक्ष बने….
नोहर:- स्थानीय श्री श्याम अतिथि गृह में एक श्री श्याम सेवा समिति की साधारण सभा का आयोजन किया गया । जिसमें वर्ष 2024-2026
सर्व सम्मति से समिति का अध्यक्ष आशीष मोदी को आगामी 2 वर्ष के लिए बनाया गया । आपको बता दें आशीष मोदी संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष संजय मोदी के भाई व स्वर्गीय श्री रामलाल जी मोदी के पौत्र हैं, साथ ही वर्तमान में ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन नोहर में मंत्री के पद पर आसीन हैं । अध्यक्ष पद पर नियुक्त होने के बाद आशीष मोदी ने कहा कि मुझे जो यह जिम्मेवारी सौंपी गई है मैं इसे पूर्ण लग्न व ईमानदारी के साथ हर कार्य में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर निभाऊंगा ।
आज की बैठक में शिव शंकर व्यास, सांवरमल मित्तल, संजय कुमार मोदी, श्याम सुंदर पारीक, केदार गिदड़ा, सरवन गिदड़ा, हनुमान गोस्वामी, अंजनी कुमार बंसल, लालचंद चौधरी, बाबूलाल गिदड़ा, जय किशन गिलड़ा, राकेश बंसल, राजकुमार बालासरिया, सुभाष कंदोई, मांगीलाल बजाज, रौनक गिदड़ा, रतन शर्मा, संजय सिंघल मौजूद रहे ।


















Leave a Reply