बाड़मेर पुलिस ने दिनदहाड़े युवक का अपहरण करने के मामले का किया पर्दाफाश, तीन आरोपी गिरफ्तार
सत्यार्थ न्यूज राजस्थान जोधपुर संभाग प्रभारी (अशरफ़ मारोठी)
चौहटन(बाड़मेर) न्यूज..!!
दिन दहाड़े युवक का अपहरण करने की वारदात का पुलिस ने पांच घण्टे में किया खुलासा
पुलिस ने अपहरण युवक को छुड़ाने के साथ तीन बदमाशों को किया गिरफ्तार, दुकान के आगे बेठे श्रीराम उर्फ सुरेश जाट निवासी तरडो का तला का जबरदस्ती अपहरण कर ले गए थे बदमाश, पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तकनीकी सूचनाओं के आधार पर पांच घंटो के भीतर शोभाला जेतमाल धोरीमना सरहद में बदमाशों को किया गिरफ्तार
चौहटन पुलिस उप अधीक्षक कृतिका यादव ने निर्देश पर धनाऊ थानाधिकारी गोविंद कुमार व डीएसटी टीम बाड़मेर ने की कार्यवाही, थानाधिकारी गोविंद कुमार ने बताया कि आरोपी टीकूराम पुत्र लाधुराम ,जगदीश पुत्र चंदूराम एवं दुर्गाराम उर्फ गोगाराम को किया गिरफ्तार
धनाऊ सरहद से युवक के अपहरण के मामले में पुलिस ने 5 घण्टो में किया घटना का पर्दाफाश


















Leave a Reply