Advertisement

सांगली-लोकसभा चुनाव मे भी राकेश द्वारा स्वच्छता का ‘निर्धार’ वो भी किसी वेतन के बिना  

http://satyarath.com/

संवाददाता सुधीर गोखले 
सांगली जिले से 

लोकसभा चुनाव मे भी राकेश द्वारा स्वच्छता का ‘निर्धार’ वो भी किसी वेतन के बिना 

 

सांगली लोकसभा चुनाव की तारीख जैसे नजदीक आती जा रही है सभी पार्टीयो के उम्मीदवार अपने कार्यकर्ता को लेकरं प्रचार मे जुडे है । लेकिन सांगली का एक शक्स ऐसा है जिसने सांगली शहर को स्वच्छ बनाने का संकल्प किया है । जी हा सांगली के राकेश की यह कहानी है । अपने निर्धार फाउंडेशन के माध्यम से सैकड़ों युवा युवती यो को लेकरं सांगली शहर की हर गली हर चौराहे पर स्वच्छता का अभियान राकेश ने चलाया है और वो भी मुफ्त में । जी हा एक भी रुपया सरकार कि मदत न लेते हुवे आज भी चुनाव के माहौल में अपने साथियों के साथ राकेश रस्ते की सफाई करता दिखाई देता है । सब तरफ कडी धूप कि वजह से रस्ते पे लगाये पेड पोधो कि हालत गंभीर है लेकिन राकेश के साथियों ने सुबह से हि इन पेडो को छोटे पौधों को पानी डालकर सबका दिल जीत लिया है । राकेश डडन्नावर ने अपने निर्धार फाउंडेशन के माध्यम से सो से भी अधिक लोगो को स्वच्छता का महत्व समझा दिया । पिछले छे साल से लगातार राकेश अपनी टीम के साथ रस्ते पर उतर कर स्वच्छता का अभियान बखूबी चला रहे है । राकेश के इस काम कि गिनीज बुक मे भी सराहना हुई है । आज राकेश के साथ रोज सुबह सो से भी अधिक युवा युवती  इकठ्ठा होते है और किसी भी चौराहे या गंदे हुवे रस्ते कि स्वच्छता मे जूट जाते है । आज देश के मान्यवर व्यक्तीयो ने राकेश के इस उपक्रम को सराहा है । केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी जी हो या खुद प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदीजी हो राकेश के इस स्वच्छता अभियान को खूब सराहा है ।

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!