Advertisement

कोटपूतली-बुचारा खनन क्षेत्र में हुई फायरिंग की घटना सूचना मिलते ही प्रागपुरा पुलिस थाना टीम मौके पर पहुँची

http://satyarath.com/

बुचारा खनन क्षेत्र में हुई फायरिंग की घटना

सूचना मिलते ही प्रागपुरा पुलिस थाना टीम मौके पर पहुँची

आरोपी ने अवैध खनन एवं रंगदारी के लिए की मारपीट एवं फायरिंग

https://satyarath.com/

थाना प्रागपुरा जिला कोटपूतली बहरोड में रंगदारी को लेकर मारपीट कर फायरिंग करने की रिपोर्ट दर्ज हुई। उक्त एफआईआर रिपोर्ट विज्ञान विहार, दिल्ली निवासी सचिन अग्रवाल पुत्र दीपक अग्रवाल ने प्रागपुरा थाने में दी। परिवादी ने मामला दर्ज कराते हुए बताया कि ग्राम बुचारा के पास मेरे पिताजी श्री दीपक अग्रवाल के नाम से पत्थर की लीज है जिस पर मेरे मजदूर, कर्मचारी व मुनीम काम करते हैं। दिनांक 30.4.2024 को रात्रि 1:00 बजे अमर सिंह मीणा ने मुझे फोन किया लेकिन मैनें फोन रिसीव नहीं किया। इसके कुछ देर बाद देर रात्रि को खान पर काम करने वाले कर्मचारी गामा यादव ने फोन कर बताया कि अमर सिंह मीणा अपने साथ चार-पाँच आदमीयों को लेकर जेसीबी मशीन के साथ आया और खान के पास बनी झोपड़ी को गिराकर रास्ते में गड्ढा खोद दिया तथा खान पर खड़ी जेसीबी, डंपर व मोटरसाइकिल के शीशे तोड़ दिए तथा तीन चार राउंड फायरिंग करके मेरी खान पर काम कर रहे मजदूरों को जान से मारने की धमकी दी मजदूर वहां से जान बचाकर भाग गए उसके बाद अमर सिंह मेरे ऑफिस पर गया जहां मेरे कर्मचारी, मजदूर रहते हैं वहां भी उन्हें जान से मारने की धमकी दी उन्हें डराया तथा उनके साथ गाली-गलौज किया व ऑफिस के सामने रखें डीजल के ड्रामों पर 01.5.2024 को रात्रि 2:00 बजे खान पर आकर दोबारा फायरिंग की एवं खान पर नुकसान पहुँचाया। मेरी खान पर काम कर रहे मजदूरों को जान से मारने की धमकी देते हुए माईनिंग बंद करवाने की धमकी दी। परिवादी ने बताया कि आरोपी अमर सिंह मीणा लगातार फोन कर रंगदारी वसूल करने की एवं जान से मारने की धमकी दे रहा है। पिछले दिनों भी आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी थी तथा झूठें एससी/एसटी का मुकदमा दर्ज करवा कर झूठा फसाँने की धमकी भी देता है। परिवादी ने पुलिस प्रशासन को मामला दर्ज कराते हुए आरोपी के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। आरोपी आदतन अपराधी भी है तथा अवैध खनन माफिया भी है आरोपी किसी भी बड़ी घटना को अंजाम दे सकता है। पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!