Advertisement

मैनपुरी : बिजली चेकिंग करने गए जे०ई० के साथ बकाएदार उपभोक्ताओं ने की मारपीट।

www.satyarath.com

रिपोर्ट मनोज कुमार शर्मा , मैनपुरी उत्तर प्रदेश 

• बिजली चेकिंग करने गए जेई के साथ बकाएदार उपभोक्ताओं ने मारपीट की।

• जेई ने गांव से भागकर बचाई अपनी जान।

satyarath.com

मैनपुरी। कुर्रा थाना क्षेत्र में मंगलवार को बिजली चेकिंग करने गए जेई के साथ बकाएदार उपभोक्ताओं ने ग्रामीणों की मदद से मारपीट की। जेई ने गांव से भागकर अपनी जान बचाई। थाने पहुंचे जेई की तहरीर पर पुलिस ने एक महिला सहित तीन लोगों के खिलाफ मारपीट और सरकारी कार्य में बाधा पैदा करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।मंगलवार की शाम कुर्रा थाना प्रभारी दिनेश कुमार को पतारा बिजली केंद्र के अवर अभियंता अजय कुमार ने तहरीर देकर शिकायत की कि 29 अप्रैल को दोपहर 12 बजे वह राजस्व वसूली एवं बिजली चेकिंग के लिए अपनी टीम के साथ नगला बख्ती विनायकपुर गए थे। जहां सुनीता पत्नी सुरेंद्र सिंह के घर पर बिजली का बिल बकाया होने पर बिल जमा करने के लिए कहा। तभी पड़ोसी रघुनाथ सिंह पुत्र गोकुल, सौरभ पुत्र सुरेंद्र, सुनीता पत्नी सुरेंद्र ने उनके साथ गाली गलौज और मारपीट शुरू कर दी। किसी तरह वह जान बचाकर अपनी टीम के साथ गांव के बाहर आए। पुलिस ने जेई की तहरीर पर उपरोक्त तीनों के खिलाफ मारपीट और सरकारी कार्य में बाधा डालने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। कुर्रा थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है लेकिन वे भाग निकले हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!