• मजदूर दिवस पर लाल सलाम ने उठाई मजदूरों के हक की आवाज ।
मथुरा रिफाइनरी में संविदा श्रमिकों के वेतन चोरी और उत्पीड़न को लेकर मई दिवस पर इंकलाब के नारे गूंजे।
मथुरा । मथुरा रिफाइनरी के संविदा श्रमिकों ने पेट्रोलियम वर्कर्स यूनियन के आह्वान पर विश्व मजदूर दिवस को चेतावनी दिवस के रूप में मनाया । इस अवसर पर वरिष्ठ श्रमिक नेता कामरेड शिवदत्त चतुर्वेदी की अध्यक्षता में रिफाइनरी मुख्य द्वार पर सभा हुई ।
शिकागो के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि के साथ यूनियन के अध्यक्ष कामरेड मधुवन दत्त चतुर्वेदी एडवोकेट ने आधुनिक सभ्य और न्यायपूर्ण समाज के निर्माण में मजदूर वर्ग की भूमिका पर प्रकाश डाला । उन्होंने मथुरा रिफाइनरी में ठेकेदारों द्वारा संविदा श्रमिकों के वेतन चोरी और उत्पीड़न के संपूर्ण उन्मूलन का संकल्प लिया तथा चेतावनी दी कि यदि संविदा श्रमिकों की सेवा शर्तों और पारिश्रमिक के पुनरीक्षण का लिखित अनुबंध न हुआ तो मजदूर आंदोलन के लिए बाध्य होंगे । दुनिया के मजदूरो एक हो और इंकलाब जिंदाबाद के नारों के साथ रिफाइनरी मजदूरों ने विश्व मजदूर आंदोलन के साथ एकजुटता दर्शित की ।सभा का समापन यूनियन के सचिव कामरेड जनक ने अपने संबोधन से किया । मथुरा रिफाइनरी के कार्यकारी निदेशक ए के तिवारी की ओर से यूनियन नेतृत्व को मजदूर दिवस की शुभकामनाओं का संदेश प्राप्त हुआ ।