Advertisement

हरियाणा-भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र व साथ लगते राजस्थान के जिला के अधिकारियों के साथ डीसी मोनिका गुप्ता ने ली बैठक

ब्यूरो चीफ मंजीत डाबला महेंद्रगढ़ हरियाणा
 
लोकसभा आम चुनाव-2024-
डीसी मोनिका गुप्ता  भिवानी-महेंद्रगढ़ संसदीय क्षेत्र व साथ लगते राजस्थान के जिला के अधिकारियों के साथ बैठक ली।
असामाजिक तत्वों पर रहेगी कड़ी नजर : डीसी मोनिका गुप्ता 
हरियाणा-महेंद्रगढ़  लोकसभा आम चुनाव-2024 के मद्देनजर भिवानी-महेंद्रगढ़ संसदीय क्षेत्र की रिटर्निंग ऑफिसर एवं उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस) ने आज महेंद्रगढ़-चरखी-दादरी व भिवानी तथा बार्डर पर लगने वाले राजस्थान के विभिन्न जिलों के अधिकारियों के साथ बॉर्डर कोर्डिनेशन बैठक ली।
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से चुनाव करवाने को प्रतिबद्ध है। लगातार  24 घंटे हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। दोनों राज्यों के बेल जंपर व पीओ की सूची साझा की गई है। असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाए ताकि कोई भी आपराधिक घटना ना हो।
डीसी ने कहा कि शांतिपूर्वक चुनाव हम सबका लक्ष्य है। निकट भविष्य में भी बोर्डर कोर्डिनेशन बैठक लगातार जारी रहेगी। अधिकारी समन्वय स्थापित करते हुए काम करें।
डीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सूचनाओं को तुरंत शेयर करें। सूचना तंत्र को मजबूत रखें ताकि जल्द से जल्द कार्रवाई की जा सके। अवैध शराब व नकदी किसी भी सूरत में सहन नहीं होगी। उन्होंने कहा कि जिला महेंद्रगढ़ की तरफ से स्थाई व अस्थाई नाके लगाए गए हैं। राजस्थान की तरफ से भी कच्चे व पक्के रास्तों पर नाके स्थापित किए जाएं। इन सभी नाकों पर कड़ी निगरानी रखें।
इस बैठक में एडीसी दीपक बाबूलाल करवा, एसडीएम महेंद्रगढ़ संजीव कुमार, एसडीएम कनीना सुरेंद्र सिंह, एसडीएम नारनौल डॉ जितेंद्र सिंह, नगराधीश मंजीत सिंह व डीईटीसी एक्साइज अनिल कुमार के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!