न्यूज़ चीफ रिपोर्टर रमाकांत झंवर रिपोर्टर मनोज श्री डूंगरगढ़ 2 मई गुरुवार
बुधवार को उपखंड अधिकारी उमा मित्तल सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने मुख्य बाजार व बस स्टेंड से सब्जी मंडी से आज अतिक्रमण हटाने के निर्देश बुधवार दिए। थे कस्बे के बाजार से अतिक्रमण के खिलाफ पालिका की सख्त कार्रवाई नज़र आई पालिका सफाई निरीक्षक कमल चांवरिया पालिका कार्मिकों व पुलिस दल के साथ बाजार में पहुंच गया है। मुख्य बाजार के पुराने बस स्टैंड, स्टेट बैंक और गांधी पार्क के आस पास का क्षेत्र अतिक्रमण मुक्त करवाया जाएगा। अतिक्रमण और आए दिन बाजार में लगने वाले जाम की समस्याओं से मुक्ति के लिए 23 अप्रैल को एक जनहित याचिका भी इस संबंध में दायर हुई।
देख मौक़े से फोटो
class=”alignnone size-medium wp-image-35661″ />


बीकानेर- अतिक्रमण हटाने बाजार पहुंचा नगरपालिका सहित प्रशासन का दल,


















Leave a Reply