Advertisement

बीकानेर- सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें

*अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस*

*महाराष्ट्र -दिवस

न्यूज़ रिपोर्टर मनोज श्री डूंगरगढ़ 1 मई बुधवार ????????
*=============================*

*1* पीएम मोदी के गुजरात दौरे का पहला दिन, आज बनासकांठा और साबरकांठा में जनसभा करेंगे; 7 मई को राज्य की 25 सीटों पर वोटिंग होगी

*2* अमित शाह फेक वीडियो केस, तेलंगाना CM से आज पूछताछ, 8 राज्यों के 16 लोगों को भेजा गया समन; गुजरात से 2, असम से 1 शख्स गिरफ्तार

*3* पहले फेज में 66.14% तो दूसरे चरण में 66.71% मतदान, चुनाव आयोग ने फाइनल वोटिंग डेटा जारी किया, विपक्ष का सवाल- इतनी देरी क्यों हुई?

*4* कर्नाटक सेक्स स्कैंडल- एचडी रेवन्ना और प्रज्वल को नोटिस जारी, SIT ने जांच के लिए पेश होने को कहा; दोनों नेताओं पर यौन शोषण का आरोप

*5* अयोध्या: आज रामलला के दर्शन करेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, सरयू पूजन और हनुमान आरती में भी होंगी शामिल

*6* ‘भाजपा गरीबों के अधिकार छीनने के लिए मांग रही 400 से अधिक सीटें’, मल्लिकार्जुन खरगे ने मंगलसूत्र वाली बात पर साधा निशाना

*7* सुप्रीम कोर्ट का सवाल- केजरीवाल चुनाव से पहले गिरफ्तार क्यों, ED से कहा- आजादी बेहद अहम; 3 मई तक 5 सवालों के जवाब मांगे

*8* अनंतनाग-राजोरी सीट पर बदली चुनाव की तारीख, अब 25 मई को होगा मतदान

*9* कांग्रेस ने जारी की एक और उम्मीदवारों की सूची, राज बब्बर और आनंद शर्मा को मिला टिकट

*10* पीएम मेरी उंगली पकड़कर राजनीति में आए…’, PM मोदी के ‘भटकती आत्मा’ वाले बयान पर भड़के शरद पवार

*11* पीएम मोदी आजकल मुझ पर काफी गुस्सा हैं। एक वक्त था, जब उन्होंने कहा था कि वे मेरी उंगली पकड़कर राजनीति में आए हैं। अब मुझे भटकती आत्मा कह रहे हैं। हां मैं किसानों का दर्द बताने के लिए भटकता हूं। मैं महंगाई से परेशान आम आदमी का दर्द बताने के लिए भटकता हूं। शरद पवार

*12* महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार से पत्रकारों ने पीएम मोदी की टिप्पणी के बारे में सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि पीएम की जब अगली सभा होगी तो मैं भी वहां रहूंगा। तब मैं उनसे पूूछूंगा कि उन्होंने भटकती आत्मा किसे और किस उद्देश्य से कहा था। जब वे मुझे बता देंगे तो मैं भी आप सभी को बता दूंगा

*13* बारामती में पवारों की ताकत परखेंगी ननद-भौजाई; सुप्रिया के पास अनुभव, सुनेत्रा को पति पर भरोसा

*14* मौसम: भारत समेत दक्षिण एशिया में सामान्य से बेहतर मानसून का अनुमान, IMD बोला- ला नीना के कारण अधिक बारिश होगी
*==============================*

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!