Advertisement

बांदा -सरकारी राशन की दुकानों में घटतौली का खेल बदस्तूर जारी

रिपोर्टर मुनीन्द्र पान्डेय

जनपद बांदा उ पृ

सरकारी राशन की दुकानों में घटतौली का खेल बदस्तूर जारी

 

बांदा घटतौली रोकने के लिये शासन ने सरकारी राशन की दुकानों की पाश मशीनों को कांटा से जोड दिया है ताकि किसी को कम राशन न मिले लेकिन कोटेदारो ने इसका भी तोड निकाल लिया है, सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार लगभग सभी कोटेदारो ने दो कांटाबाट अपनी दुकानों मे रखे हैं जो कांटा मशीन से जुडा है उसमे पूर्ब निर्मित वजन की पोटली रखकर कार्ड धारक का अंगूठा लगवाते हैं और फिर राशन दूसरे कांटा से तौल कर देते हैं अगर आकस्मिक निरीक्षण किया जाय तो कमोबेश सभी दुकानों में यही सिस्टम चल रहा है

सरकार जनता के बीच अपनी छबि सुधारने के पूरे पृयास कर रही है लेकिन जिनको निस्पादन की जुम्मेवारी दी गई है वह लोग अपनी मनमर्जी कर रहे हैं
और गरीबों के लिये बितरित किये जाने वाले राशन को उचित दर बि्के्ता हडपने मे लगे हुए हैं

अगर बिभागीय अधिकारियों को नही दिख रहा तो यह दुर्भाग्य है क्यों कि हमे दिख रहा है

जनता लगातार शिकायते कर रही है पर कार्यवाही जीरो है
मुनीन्द्र पान्डेय
रिपोर्टर बांदा उ पृ
मो 9450230661

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!