Advertisement

मैनपुरी : औछा क्षेत्र में बम्बे में युवक और युवती के शव हुए बरामद,पुलिस कर रही शवों के शिनाख्त का प्रयास।

www.satyarath.com

रिपोर्ट मनोज कुमार शर्मा , मैनपुरी उत्तर प्रदेश

 

• औछा क्षेत्र में बम्बे में युवक और युवती के शव हुए बरामद,पुलिस कर रही शवों के शिनाख्त का प्रयास

satyarath.comमैनपुरी औछा थाना क्षेत्र में बम्बे में युवक और युवती के शव बरामद हुए हैं। दोनों के हाथ एक-दूसरे से बंधे थे। जानकारी होते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों की पहचान कराने की कोशिश की, लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी। मौके पर पहुंची डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल से साक्ष्य जुटाए। फिलहाल पुलिस ने दोनों की फोटो सोशल मीडिया पर डाल दी। दोनों की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। दोनों की सुसाइड की आशंका जताई जा रही है।मामला औछा थाना क्षेत्र के गांव नसीरपुर का है। मंगलवार सुबह ग्रामीण जब खेतों की तरफ जा रहे थे, तभी उन्हें बम्बे की पुलिया के बीच वाले पिलर पर युवक-युवती की लाश उतराती हुई दिखी, जिन्हें देखते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जानकारी मिलते ही आसपास के क्षेत्र के ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। लड़का काली जींस और टी शर्ट पहने हुए था। वहीं लड़की गहरे हरे कलर का सूट पहने हुए थी। दोनों के हाथ रस्सी से बंधे हुए थे।

ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी पुलिस ने दोनों शवों को बम्बे से बाहर निकाल कर उनकी शिनाख्त कराने के काफी प्रयास किए, लेकिन उनकी शिनाख्त नहीं हो पाई। मौके पर पहुंची पुलिस, डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार मामला प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग में आत्महत्या का लग रहा है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!