• स्ट्रांग रूम की निगरानी हेतु अनुमति, अनुज्ञा पत्र, परिचय पत्र प्राप्त कर ले,जिला निर्वाचन अधिकारी।
मैनपुरी 30 अप्रैल, 2024– जिला निर्वाचन अधिकारी, रिटर्निंग ऑफिसर 21-लोकसभा संसदीय क्षेत्र अविनाश कृष्ण सिंह ने समस्त निर्वाचन लड़ने वाले प्रत्याशियों से कहा है कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 24 का मतदान दि. 07 मई को होना है, मतदान के उपरांत सील्ड इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन एवं वीवी पैट, आवश्यक एवं अन्य निर्वाचन अभिलेख नवीन कृषि उत्पादन मंडी समिति में बनाए गए स्ट्रांग रूम में रखे जाएंगे, स्ट्रांग रूम की भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है, स्ट्रांग रूम की निगरानी हेतु आप अपने अधिकृत प्रतिनिधि के माध्यम से सतत् निगरानी कर सकते हैं। उन्होंने प्रत्याशियों से कहा है कि अपने अधिकृत प्रतिनिधि तथा कोई प्रतिस्थानी हो तो उसका संपूर्ण विवरण, फोटोग्राफ्स एवं पहचान पत्र सहित उपलब्ध कराते हुए अनुमति, अनुज्ञा पत्र, परिचय पत्र प्राप्त कर ले, जिससे आपका अधिकृत प्रतिनिधि सतत् निगरानी कर सके।
Leave a Reply