Advertisement

सोनभद्र – झूठे बयानों से जनता को एक बार फिर ठगने का कार्य कर रहे हैं प्रधानमंत्री “”संजय गुर्जर

झूठे बयानों से जनता को एक बार फिर ठगने का कार्य कर रहे हैं प्रधानमंत्री “”संजय गुर्जर

सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह
Mo 9580757830

सोनभद्।। भारत में बचाओ, संविधान बचाओ आंदोलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय गुर्जर ने पत्रकारों से चर्चा में कहा है कि बीजेपी आरएसएस का संविधान लागू करने की फिराक में है। देश के लोग समझ नहीं रहे हैं और इस देश की परंपरा भी रही है कि जब पूरा मामला खत्म हो जाता है तब लोग जागते हैं। 200 वर्ष अंग्रेजों की गुलामी सहन करने के बाद ही हमारी आंख खुली थी। हमने हर मुद्दे पर विस्तार से बताया भी और समझाया भी है। कॉविड वैक्सीन लगवाने के पीछे भारतीय जनता पार्टी की बड़ी साजिश थी और हमने लोगों को आगाह किया था लेकिन लोग फिर भी नहीं समझे। कोरोना काल के दौरान पूरे देश में त्राहि- त्राहि हुई लेकिन उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी को फिर स्पष्ट बहुमत मिला। आज उनकी मंशा इस देश के तमाम गरीबों को निपटाने की है, भले चाहे वह आर्थिक हो या सामाजिक। ये देश के गरीब लोगों को वहां ले जाना चाहते हैं जहां वे दो वक्त की रोटी के अलावा या 5 किलो राशन के अलावा कुछ और सोच ही नहीं पाएं। पूर्व प्रधानमंत्री देवगौड़ा का पोता प्रज्वल रेवन्ना बड़े सेक्स स्कैंडल में शामिल है। 2900 वीडियो उसके पेन ड्राइव से मिली हैं। बीजेपी को शर्म आनी चाहिए, जो बेटी बचाओ व बेटी पढ़ाओ का नारा देती है। इतना बड़ा महिला उत्पीड़न इस देश में कभी नहीं हुआ। उसके बाद भी बीजेपी के गप्पू प्रवक्ता चुप हैं। जिस संवेदनशील मुद्दे पर बीजेपी खुद फंसती है, उसपर कोई बयान नहीं देती। लेकिन देश के प्रधानमंत्री चुनावी सभा में झूठे बयान देकर देश की जनता को फिर एक बार ठगने का कार्य कर रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी सत्ता में अगर लौटी और संविधान से छेड़छाड़ की तो इस देश में महासंग्राम होगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!