न्यूज़ रिपोर्ट का नाम चेतराम मीना
11 साल का बच्चा ब्रेन की बीमारी से ग्रस्त
दौसा जिला की सिकराय तहसील के मेहंदीपुर बालाजी के पास 11 साल का बच्चा जिसको ब्रेन की बीमारी हो गई है जिसके घर वालों ने जाने कितने मेहनत कर करके अपने बच्चों के लिए काफी इलाज कराया है पर उसकी तबीयत में कोई सुधार नहीं है अब जाकर उसकी पूरी जांच आने के बाद में पता चला है कि उसे बच्चों को ब्रेन की बीमारी है और इस बीमारी में तकरीबन करीब 15 लख रुपए का खर्चा है इस बच्चे का बाप मेहंदीपुर बालाजी मंदिर में गार्ड की ड्यूटी करता है जिसकी सैलरी ₹10000 पर महीना है और उसकी अगर पूरी जिंदगी की तनक को एक साथ इकट्ठी करें तब भी मैं अपने बच्चों का इलाज नहीं कर सकता की इस गरीब पिता ने जब से बच्चे की बीमारी हुई है तब से लेकर अब तक न जाने कैसे-कैसे करके 5 लाख रुपया अब तक लगा दिए गए हैं गरीब पिता के पास एक बीघा जमीन है उसको बचने के बाद भी अपने बच्चों के इलाज नहीं कर सकता उसने क्षेत्र के भामाशाह विधायक सांसद मंत्री सबसे अधिक उम्मीद लगाई पर किसी ने बच्चों के लिए पहल नहीं की और यह बीमारी धीरे-धीरे बच्चों के शरीर को कर करती जा रही है बढ़ती जा रही है अब इसके बारे में धीरे-धीरे घर परिवार गांव में आसपास के क्षेत्र में पता लग गया है जिसके लिए उनके घर वालों को अब थोड़ा थोड़ा सहयोग मिलना शुरू हो गया हैअगर यह ऐसे हो की राशि 15 लख रुपए इकट्ठी हो जाएगी तो इस बच्चे का इलाज हो जाएगा और किसी भी मां-बाप की खुशी अपने औलाद से बढ़कर नहीं होती है गरीब पिता का कहना है कि अगर मुझे मेरा अपने खून का एक-एक अंग भी भेजना पड़े तो मैं अपने बच्चों के लिए सब कुछ बेचने के लिए तैयार हूं पर मैं अपने बच्चों की बीमारी का इलाज कराऊंगा