न्यूज़ रिपोर्टर शेर सिंह मीणा टोडाभीम
साकरवाड़ा भंडारे का आयोजन=मेहंदीपुर बालाजी के महंत नरेश पुरी महाराज भी पहुंचे कार्यक्रम में, भाईचारा बनाए रखने की अपील की
टोडाभीम उपखंड मुख्यालय के पास ग्राम पंचायत साकरवाड़ा में आज विशाल भंडार भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें दूर दराज से भी लोग पहुंचे। पाडला, भजेडा, समेत दर्जनभर गांव के लोग डीजे की पर नाचते कुदते हुए कार्यक्रम में पहुंचे और भोजन प्रसादी का आनंद लिया।
कार्यक्रम में मेहंदीपुर बालाजी डॉक्टर महंत नरेश पुरी महाराज के कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने कहा है कि हमारा क्षेत्र में लगातार उन्नति कर रहा है। ऐसे बड़े धार्मिक आयोजन से बहुत अच्छा लगता है ।मैंने देखा है कि आसपास के गांव में नाचते कुदते हुए इस भंडारे में पहुंचे। उन्होंने आपसी प्रेम भाईचारा बनाए रखने की अपील की , साथ ही काह की धर्म कार्यों में बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए। इस दौरान ग्रामीणों ने डॉक्टर महंत नरेश पुरी महाराज का राजधानी साफा पहनकर स्वागत किया।


















Leave a Reply