मध्यप्रदेश के शहडोल जिले मे चलता है माफियाओं का राज पुलिस दे रही है माफियाओं को संरक्षण मलमाथर मे ग्रामीण को जेसीबी मशीन के बाकीट से जान से मारने की कोशिश की गई
शहडोल से ब्यूरो चीफ राजेश कुमार यादव की रिपोर्ट
मध्य प्रदेश के शहडोल ग्राम मलमाथर मे मुरूम माफियाओं के द्वारा ग्रामीणों के साथ की मारपीट एव जेसीबी मशीन के बाकीट से मारने की कोशिश की गई ग्रामीण ने पुलिस कप्तान से लगाई न्याय की गुहार थाना गोहपारू पुलिस नहीं कर रही कार्यवाही जिले में रेत मुरूम माफियाओं का राज चल रहा है आए दिन माफियाओं के द्वारा अधिकारी कर्मचारियों के साथ मारपीट की जाती है लेकिन पुलिस विभाग दिखावटी करवाई करके संतुष्ट कर देती है हाल ही में कुछ महीने पहले जिले के देवलौद थाना क्षेत्र अंतर्गत रेत माफियाओं के द्वारा रेत का अवैध उत्खनन रोकने के लिए पटवारी श्री प्रशांत सिंह बघेल गए थे तभी रेत माफियाओं के द्वारा पटवारी को ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी गई थी हालांकि जब पटवारी प्रशांत सिंह बघेल की हत्या हो गई तब पुलिस एक्शन लेकर कार्रवाई करने लगी जिले मे रेत मुरूम माफियाओं का हौसला बुलंद है इसके बाद जिले के ही खैरहा थाना क्षेत्र मे रेत का अवैध खनन हो रहा था जिसे रोकने के लिए खैरहा पुलिस गई हुई थी तभी रेत माफियाओं के द्वारा पुलिस टीम पर ही हमला कर दी और ट्रैक्टर छुड़ाकर भाग गए जिससे कुछ पुलिस कर्मियों पर चोट भी आई थी उसके बाद जिले के गोहपारू थाना क्षेत्र के ग्राम बरेली में खनिज विभाग शहडोल की टीम रेत का अवैध खनन रोकने के लिए रात मे दबिश दी गई जिससे खनिज विभाग के गाड़ी के ऊपर पथराव किया गया और रेत माफियाओं के द्वारा ट्रैक्टर छुड़ाकर भाग गए इन दिनों जिले में रेत मुरूम माफियो का हौसला बुलंद है पुलिस इन माफियाओं के ऊपर कोई कार्यवाही नहीं कर रही है अभी हाल ही में ताजा मामला जिले के ही गोहपारू थाना क्षेत्र के ग्राम मलमाथर मे दिनाक 22, 04 , 2024 को करीब रात्रि 9 बजे इन दबंग माफियाओं के द्वारा 1 सुमित सिंह चंदेल खनौधी 2 गुड्डा सोनी खनौधी 3 शिवम सिंह ठाकुर बरहा 4 सुरेश सिंह कमर 5 अरविंद त्रिपाठी उर्फ राजा ग्राम बरहा6 शिवकुमार सिंह ग्राम बरहा सिलपरी 7 रामदास उर्फ छोटू यादव ग्राम रतहर 8मिथुन सिंह कमर ग्राम खंड 9 सजय तिवारी ग्राम खड 10 सुनिल तिवारी ग्राम खनौधी ग्राम मलमाथर शासकीय जमीन में अवैध मुरूम पत्थर का अवैध उत्खनन परिवहन जेसीबी मशीन के द्वारा कराया जा रहा था तभी स्थानी लोगों के द्वारा वन मंडल अधिकारी दक्षिण शहडोल को फोन पर सूचना दी गई जिससे कि वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची ग्रामीणों के द्वारा वन विभाग की टीम को रास्ता बताने के लिए गई हुई थी तभी मुरूम माफियाओं के द्वारा वन विभाग के टीम के अगे ग्रामीणों को जेसीबी की बकेट से जान से मारने की कोशिश की गई जिससे वह जान बचाकर भागने की कोशिश की गई फिर माफियाओं के द्वारा दौड़कर पीटा गया जिससे कि ग्रामीण के द्वारा पूरी घटना की जानकारी थाना प्रभारी को फोन पर दी गई फिर थाना प्रभारी के द्वारा पुलिस टीम भेज कर ग्रामीण को थाना ले आई थाना लाकर एमएलसी हुई और पुलिस के द्वारा ग्रामीण की शिकायत पर माफियाओं के ऊपर कोई कार्यवाही नहीं की गई आप खुद ही अंदाज लगा सकते हैं जिले मे माफियाओं कितना सक्रिय हैं और पुलिस इन माफियाओं के ऊपर कोई कार्यवाही नहीं कर रही है जब माफियाओं के द्वारा जान से खत्म कर दी जाती तभी पुलिस के द्वारा माफियाओं पर मुकदमा कायम करके न्यायालय में पेश किया जाता है जिले में लगातार माफिया कई महीने सक्रिय है लेकिन पुलिस इन माफियाओं पर कोई कार्यवाही नहीं कर रही है
जब इस संबंध में पुलिस अधीक्षक शहडोल श्री कुमार प्रतीक जी को फोन करने की कोशिश की गई फोन नहीं लगा