सत्यार्थी न्यूज़
मनोज कुमार
घर से हुआ लापता 4 से 5 दिनों से यह बालक बिन बताएं कहीं चला गया है
सुसनेर तहसील के पास के गांव पिड़ावा निवासी रोशन आपने से 4 से 5 दिनो से लापता हैं जानकारी के अनुसार सुसनेर प्रकास पिता कालु राम जी मालीपुरा सुसनेर का यह लड़का बानेज हैं यह लड़का घर से दिन बताएं कई दिनों से लापता है कहीं जगह कहीं गांव कहीं रिश्तेदारों में पूछताछ एवं जानकारी दी परंतु कहीं भी इसका पता नहीं चला है लड़का लगभग 5 फीट गेहूं रंग नाम रोशन माली उम्र 16, वर्ष के लगभग है और लड़का 10वी क्लास में पढ़ने वाला है जिस के पिता का नाम राम प्रसाद माली पिडावा का निवासी है ।उक्त जानकारी मनीष कुमार मामा जी के द्वारा किया गई।