Advertisement

बीकानेर-पांचवी बोर्ड की परीक्षा कल से इतने लाख विद्यार्थी देंगे परीक्षा

न्यूज़ रिपोर्टर मनोज श्री डूंगरगढ़ 29 अप्रैल सोमवार
पांचवीं बोर्ड की परीक्षा 30 अप्रैल से शुरू होगी। शिक्षा विभाग ने परीक्षा की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर कंट्रोल रूम का गठन कर दिया गया है। राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम पंजीयक शिक्षा विभागीय कार्यालय बीकानेर में बनाया गया है।वहीं जिला स्तर पर डाइट की ओर से कंट्रोल रूम गठित किए गए हैं। कंट्रोल रूम 29 अप्रैल से लेकर 5 मई तक संचालित होंगे। सभी परीक्षा केंद्रों पर प्रश्न पत्र पहुंचा दिए गए हैं। राज्य में पंजीकृत 14.77 लाख विद्यार्थियों के लिए 18594 परीक्षा केंद्र गठित किए गए हैं।इन परीक्षा केंद्रों पर एक पारी में सुबह 8 से 10.30 बजे तक परीक्षा होगी। पांचवीं बोर्ड की परीक्षा 4 मई तक चलेगी। मंगलवार को पहले दिन अंग्रेजी विषय का प्रश्न पत्र होगा। पांच विषयों की परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को पांच दिन का समय मिलेगा। सभी परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र स्कूल लॉगिन पर जारी कर दिए गए हैं। पांचवीं बोर्ड के विद्यार्थियों को ढाई घंटे में प्रश्न पत्र हल करना होगा।
वही दृष्टिहीन, सूर्यमुखी तथा मायोपिया, सेरिब्रल पाल्सी, पोलियो, लकवा जन्मजात विकलांगता तथा मुखबीर परीक्षार्थियों को आवश्यक प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने पर न्यूनतम 40प्रतिशत या इससे अधिक विकलांगता पर प्रश्न पत्र हल करने के लिए एक घंटा तक समय दिया जाएगा। बीकानेर जिले में पंजीकृत 56 हजार विद्यार्थियों के लिए 725 परीक्षा केंद्र गठित किए गए हैं !

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!