न्यूज़ रिपोर्टर शेर सिंह मीणा टोडाभीम
सत्यनारायण कथा का समापन=भंडारे का हुआ आयोजन ,लोगों ने ली प्रसादी
टोडाभीम उपखंड मुख्यालय की समीपवती गांव भजेड़ा में चल रही दो दिवसीय सत्यनारायण भगवान का रविवार को समापन हो गया। कथा समापन के अवसर पर आज भंडारे का आयोजन किया गया। राधेश्याम शास्त्री ने कहा की दो दिवसीय सत्यनारायण भगवान की कथा का आयोजन शनिवार को शुरू हुआ था। जिसका आज समापन हुआ है। हवन यज्ञ के साथ प्रसादी का आयोजन रखा गया है।
भजेडा में आयोजित भंडारा कार्यक्रम में साकरवाड़ा, दांतली अनंतपुरा सहित दूर दराज के गांव डीजे पर नाचते कूदते पहुंचे। इस अवसर पर गांव के पच पटेलाे का स्थानीय लोगों द्वारा साफा और माला पहनकर स्वागत किया गया।


















Leave a Reply