न्यूज़ रिपोर्टर शेर सिंह मीणा टोडाभीम
दिनांक 28 अप्रैल 2024
टोडाभीम में बूंदाबांदी और हवाओं से बदला मिजाज=पिछले तीन दिन में हुई 1 से 2डिग्री तापमान में गिरावट
टोडाभीम क्षेत्र में शनिवार को मौसम ने मिजाज बदला। पश्चिमी विवैभ के असर से शाम को हल्की बूंदाबांदी एवं तेज हवाएं चली। श्याम करीब 5:00 बजे बाद बूंदाबांदी और हवाओं से लोगों को गर्मी में राहत मिली।
यहां अधिकतम 38से 40 डिग्री सेल्सियस के तापमान में त्रस्त हो रहे लोगों को बूंदाबांदी होने से खुशनुमा मौसम से आनंद मिला मौसम विभाग द्वारा प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में आंधी और बारिश को लेकर जारी किए गए अलर्ट के बाद क्षेत्र में मौसम का मिजाज बदला।
पश्चिमी विवैभ के असर से शनिवार को उदयपुर कोटा अजमेर जयपुर भरतपुर एवं बीकानेर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ आंधी बारिश दर्ज होने की प्रबल संभावना जताई गई थी। 27 अप्रैल से आगामी चार-पांच दिन अधिकांश भागों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।
आंधी बारिश के प्रभाव से आगामी दो-तीन दिनों में अधिकतम तापमान में 1 से 2 डिग्री गिरावट होने की संभावना है। शाम 6:00 बजे बादलों की गर्जना के साथ हल्की बूंदाबांदी हुई, जिससे मौसम सुहाना बना रहा है ।इससे आमजन को गर्मी से राहत मिली।