मैनपुरी : दूध भर कर जा रही पिकप ने चार साल की बच्ची को मारी टक्कर हुई मौत
😊 Please Share This News 😊
Rajat Bisht
Spread the love
रिपोर्ट मनोज कुमार शर्मा
जिला मैनपुरी, उत्तर प्रदेश
• दूध भर कर जा रही पिकप ने चार साल की बच्ची को मारी टक्कर हुई मौत
मैनपुरी।थाना औंछा क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना में मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई।हादसे की जानकारी पर परिजनों में चीख पुकार मच गई। शनिवार की सुबह नगला दया के समीप एक दुकान से टाफी लेने जा रही चार साल की मासूम बच्ची को दूध लेकर जा रही पिकअप ने टक्कर मार दी। हादसे में बच्ची की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने पिकअप को कब्जे में ले लिया है। और बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।थाना औंछा क्षेत्र के ग्राम नगला दया निवासी कुलदीप कुमार की चार वर्षीय पुत्री तानवी शनिवार की सुबह घर के पास रखे खोखे पर टाफी लेने के लिए जा रही थी। तभी अचानक गांव से दूध भर कर निकली पिकअप ने मासूम को टक्कर मार दी। हादसे में मासूम बच्ची की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। ग्रामीण और परिजन घटनास्थल की ओर दौडे, तो चालक ने गाड़ी भगाने की कोशिश की। लेकिन कामयाब नहीं हो सका। वह घटनास्थल पर ही गाड़ी छोड़ कर भाग गया।परिजन बच्ची को लेकर अस्पताल पहुंचे। वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
हादसे की सूचना मिलने के बाद पहुंची थाना पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने टक्कर मारने वाली पिकअप को कब्जे में लिया है, वहीं चालक की तलाश में जुटी है। परिजन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।