• पेड़ से फांसी के फंदे पर लटका मिला होमगार्ड का शव।
{परिजनों में मचा कोहराम}
मैनपुरी। एलाऊ थाना क्षेत्र के ग्राम अम्बरपुर में उस समय सनसनी फैल गई जब ग्रामीणों ने बाग में आम के पेड़ पर एक अधेड़ का शव फांसी के फंदे पर लटका देखा। मृतक की पहचान बारेलाल निवासी सिंहपुर के रूप में हुई। बारेलल की मौत जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फांसी के फंदे से नीचे उतारा और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया।
मामला थाना क्षेत्र के ग्राम सिंहपुर से जुड़ा है। बारेलाल पुत्र जगन्नाथ सिंह होमगार्ड जवान के रूप में कलेक्ट्रेट परिसर में ड्यूटी पर तैनात था। बीती रात घर से ड्यूटी की बोलकर निकला था। घर पर परिजनों के अनुसार सब ठीक था । शनिवार की सुबह बारेलाल का शव अम्बरपुर गांव के समीप बंबे के किनारे एक बाग में आम के पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटका मिला परिजनों को इस बात पर विश्वास नहीं हो रहा कि आखिरकार बारेलाल ने आत्महत्या जैसा कदम कैसे उठा लिया जबकि घर में ऐसा कोई कारण नहीं था ।उनकी मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल ।है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्मार्टम के लिए भेज दिया है।