Advertisement

भिवानी-महम में निदांना निवासी युवक की गोली मारकर हत्या करने का मामला,वारदात के षडयंत्र मे शामिल रहे तीन आरोपी गिरफ्तार!

http://satyarath.com/

रिपोर्टर रवि भिवानी हरियाणा,
संपर्क सूत्र 8529944464,

महम में निदांना निवासी युवक की गोली मारकर हत्या करने का मामला,वारदात के षडयंत्र मे शामिल रहे तीन आरोपी गिरफ्तार!

रोहतक पुलिस की टीम ने निंदाना निवासी युवक की गोली मारकर हत्या करने की वारदात को हल करते हुये षडयंत्र मे शामिल रहे तीन आरोपियो को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है। आरोपियो को आज पेश अदालत किया गया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
प्रभारी थाना सीआईए-1 स्टाफ निरीक्षक कुलदीप सिंह ने बताया कि दिनांक 16.04.2024 को पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि नजदीक भिवानी स्टैंड, भिवानी रोड महम पर वजीर निवासी निंदाना को गोली मारी गई है। पुलिस टीम ने तुंरत मौके पर पहुंचकर जांच शुरु कर दी। मौके पर पता चला कि दो युवको को गोली लगी है जिन्हे इलाज के लिये जीएच महम ले जाया गया। डॉक्टर टीम द्वारा वजीर पुत्र ताराचंद निवासी निंदाना को गोली लगने के कारण मृत घोषित किया गया। मृतक के भाई रामनिवास की शिकायत के आधार पर अभियोग अंकित कर जांच शुरू की गई। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि रामनिवास पांच भाई है शमशेर व वजीर अपने बच्चो सहित लोहारु मे रहते है। सन् 2018 मे शमशेर व उसके परिवार के खिलाफ महम मे मुकदमा दर्ज कराया था। दिनांक 16.04.2024 को शमशेर, वजीर, कृष्ण, दीपक व संजीत महम आये हुये थे। शमशेर, वजीर व उसकी पत्नी घर का सामान खरीद कर भिवानी स्टैंड महम मे पहुंचे थे। वजीर भिवानी जाने वाली बस के इंतजार मे खडा था। शमशेर अपनी पत्नी के साथ वहा से चल पडा। उसी समय गोलिया चलने की आवाज सुनाई दी। शमशेर ने नजदीक आकर देखा तो मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक वजीर पर गोली चला रहे थे। पास खडी गाडी मे चार पांच युवक बैठे हुये थे। निंदाना गांव के अंकित उर्फ गोधू की मुकदमो के कारण रंजिश चली आ रही है जिसने अपने दोस्तो के साथ मिलकर वजीर को गोली मारी। इसी दौरान बल्लु पुत्र इन्द्रसिंह निवासी किशनगढ को भी गोली लगी जिसे इलाज के लिये जीएच महम मे दाखिल कराया गया है।
मामले की जाँच सीआईए-1 स्टाफ स.उप.नि. मंजीत द्वारा अमल मे लाई गई। दौराने जांच दिनांक 25.04.2024 को आरोपी लाभसिंह उर्फ मोनू पुत्र भीम निवासी लाजवाना जिला जींद हाल विकास नगर बहादुरगढ, राकेश पुत्र जयनारायण निवासी जींद व जसबीर उर्फ राजे पुत्र अतर निवासी गिझी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी हत्या करने के षडयंत्र मे शामिल रहे है। वारदात मे शामिल रहे अन्य आरोपियो को गिरफ्तार करने के लिये पुलिस टीम द्वारा निंरतर छापेमारी की जा रही है जिन्हे जल्द ही गिरफ्तार किया जायेगा।
गिरफ्तार आरोपीः-
1. लाभसिंह उर्फ मोनू पुत्र भीम निवासी लाजवाना जिला जींद हाल विकास नगर बहादुरगढ़,
2. राकेश पुत्र जयनारायण निवासी जींद,
3. जसबीर उर्फ राजे पुत्र अतर निवासी गिझी,

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!