न्यूज़ रिपोर्टर शेर सिंह मीणा टोडाभीम
सत्यनारायण भगवान की कथा शुरू=101महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा, कल होगा भंडारा
टोडाभीम के पास भजेडा गांव में शनिवार को सत्यनारायण की कथा का शुभारंभ हुआ। इससे पहले 101 महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली। जो हनुमान मंदिर से शुरू होकर मुख्य मार्ग से होती हुई हनुमान मंदिर के पास कथा स्थल पहुंची। इस दौरान रास्ते में लोगों ने जगह-जगह फूल बरसा कर यात्रा का स्वागत किया। कलश यात्रा के साथ लोग झंडा कर चल रहे थे। वहीं महिला डीजे के साथ नाचती गाती चल रही थी।
कल होगा विशाल भंडारा
लोकेश मीणा ने बताया कि सत्यनारायण भगवान कथा का कल समापन होगा। इस अवसर पर भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान महुआ ,टोडाभीम, भजेडा, पाडला सहित आसपास के गांवो से बड़ी संख्या में लोगों प्रसाद ग्रहण करेंगे।