न्यूज़ रिपोर्टर शेर सिंह मीणा टोडाभीम
पाचना नदी में मिला 10 दिन पुराना शव=सिविल डिफेंस टीम ने निकला बाहर, पहचान के प्रयास में जुटी पुलिस
पांचना नदी में अज्ञात शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची सिविल डिफेंस टीम और करौली सदर थाना पुलिस ने शव को बाहर निकाल कर करौली अस्पताल की मुर्दा घर में रखवाया । फिलहाल पुलिस शव की पहचान के प्रयास कर रही है।
करौली सदर थाना अधिकारी योगेंद्र शर्मा ने बताया कि कंट्रोल रूम पर शनिवार सुबह पांचना नदी में किसी के डूबने की सूचना मिली थी। सूचना पर सिविल डिफेंस की टीम और पुलिस दल मौके पर पहुंचा। जहां सिविल डिफेंस टीम के जवान बृजभूषण, जयदेव, पुष्पेंद्र, सपना, फरमान खान ,उपेंद्र ,मनीष आदि की मदद से मृतक के शव को नदी से बाहर निकाला करीब 10 दिन से अधिक पुराना है
शव को बरामद करने के बाद आसपास के लोगों से भी मृतक की पहचान करने की प्रयास किया गए, लेकिन पहचान नहीं हुई। मृतक के शव को करौली हॉस्पिटल की मुर्दाघर में रखवाया है। पुलिस विभिन्न थानों में दर्ज गुमशुदगी की रिपोर्ट और सोशल मीडिया के माध्यम से मृतक की पहचानके प्रयास कर रही है।