न्यूज़ रिपोर्टर शेर सिंह मीणा टोडाभीम
कलश यात्रा का पुष्प वर्षा से हुआ स्वागत=हनुमंत कुटी बालाजी पर श्रीमद् भागवत कथा शुरू
टोडाभीम नांगल शेरपुर में आज से हनुमंत कोटी बालाजी का श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। इससे पहले डीजे के साथ महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली। जो हनुमत कुटी से प्रारंभ होकर कथा स्थल हनुमत कोटी बालाजी पहुंची। इस प्रकार ग्रामीणों ने जगह-जगह फूल बरसाकर स्वागत किया।
भागवत कथा का महत्व बताया
भागवत आचार्य सियाराम शास्त्री नांगल शेरपुर वाले ने बताया की भागवत कथा करना एक बहुत बड़ा धर्म है। जहां कहीं भी भागवत कथा हो रही हो हमें अवश्य सुनने के लिए जाना चाहिए। वहीं प्रथम दिन भागवत कथा का विस्तार पूर्वक पूरा महत्व बताया।