दौसा से रिपोर्टर शिवकांत चतुर्वेदी की खबर
सिकराय उपखंड से गीजगढ़ से खबर, 5घंटे विद्युत आपूर्ति रहेगी बंद
शनिवार को आवश्यक अनुरक्षण रख-रखाव व मरम्मत कार्य के चलते गीजगढ़ 33 केवी जीएसएस से निकलने वाले फिडरो की विद्युत सप्लाई प 27 अप्रेल शनिवार को, निहालपुरा जीएसएस में 28 अप्रैल रविवार को सुबह 7 बजे से 12 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।जानकारी कनिष्ठ अभियंता शिवकुमार गोयल ने दी।