रिपोर्टर ब्यूरो चीफ परितोष अरोरा फिरोजाबाद
सत्यार्थ न्यूज
स्थान *फिरोजाबाद लोकसभा
शुक्रवार दोपहर 2 बजे तक का सभी विधान सभा का अनुमानित औसत प्रतिशत
बिल्कुल शांत शालीन व्यवहार, सभी के घुल मिलकर रहो,चाहे वह किसी दल का हो , वोट मांगने आए उसे सम्मान दो , इसी हिदायत के साथ जुमे की नमाज बाद मुस्लिम वोट अपने समाज के प्रत्याशी , बसपा के प्रत्याशी चौधरी बशीर की तरफ खिसकता हुआ दिखाई दे रहा है,
दूसरी तरफ सभी अपने समाज की , वर्ग की समस्याओं को लेकर चर्चा कर रहे , जिसके कारण वोट प्रतिशत लोकसभा फिरोजाबाद के बदले बदले दिख रहे है, तमाम लोगो से बातचीत करके, लोकसभा के मूड को देखते हुए आज दोपहर 2 बजे तक का औसत प्रतिशत
इस प्रकार है
बसपा चौधरी बशीर जी 37 प्रतिशत
सपा अक्षय यादव जी 31 प्रतिशत
भाजपा ठाकुर विश्वदीप सिंह जी
अन्य 1.75 प्रतिशत
नोटा 0.25 प्रतिशत
चौधरी बशीर हो रहे मुरीद
यह अनुमान संभावित नही है ,इसका बदलना होता रहेगा
रिपोर्टर ब्यूरो चीफ परितोष अरोरा फिरोजाबाद
सत्यार्थ न्यूज