Advertisement

बागपत में चुनाव प्रचार थमा: कल होगा मतदान, पोलिंग पार्टियां रवाना, जिले में 515 केंद्रों पर होगी वोटिंग

http://satyarath.com/

बागपत में चुनाव प्रचार थमा: कल होगा मतदान, पोलिंग पार्टियां रवाना, जिले में 515 केंद्रों पर होगी वोटिंग

16 लाख 65 हजार 208 मतदाता कल बागपत लोकसभा में प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे। यहां 515 मतदान केंद्रों पर शुक्रवार को वोटिंग होगी। इसके लिए आज पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्रों पर रवाना होने लगी हैं।
बागपत लोकसभा सीट पर बुधवार शाम को चुनाव प्रचार थम गया और अब शुक्रवार को मतदान होगा। इससे पहले सभी पार्टियों के प्रत्याशियों ने दिनभर प्रचार किया और वह ज्यादा से ज्यादा जगहों पर पहुंचे। गुरुवार सुबह से ही लखमी चंद पटवारी कॉलेज खेकड़ा पोलिंग बूथ पर पोलिंग पार्टियों का पहुंचना शुरू हो गया। और ईवीएम व आश्यक कागजात लेकर पोलिंग अधिकारी मतदान केंद्रों के लिए रवाना होना शुरू हो गए।
बागपत लोकसभा क्षेत्र में बगापत की छपरौली, बड़ौत, बागपत विधानसभा सीट शामिल है तो मेरठ जिले की सिवालखास और गाजियाबाद की मोदीनगर सीट भी आती है। इस सीट पर 16 लाख 65 हजार 208 मतदाता हैं। जिनके मतदान करने के लिए 515 केंद्रों पर 1737 बूथ बनाए गए हैं।
इनमें 200 से ज्यादा मतदान स्थलों को संवेदनशील व अति संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है। बागपत सीट पर रालोद-भाजपा के डाॅ. राजकुमार सांगवान, इंडिया गठबंधन के अमरपाल शर्मा, बसपा के प्रवीण बंसल समेत सात प्रत्याशी चुनाव मैदान में है।
यह सभी जातीय समीकरण को साधकर अपनी जीत तय करने में लगे हुए है। जिसके लिए सभी ने बुधवार को भी खूब प्रचार किया।

सत्यार्थ न्यूज संवाददाता अभिषेक शर्मा

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!