न्यूज़ रिपोर्टर शेर सिंह मीणा टोडाभीम
टोडाभीम में बढ़ रहे मौसमीयो बीमारी के मरीज=800के पार पहुंची ओपीडी, पर्ची काउंटर पर लगी मरीजों की लाइन
टोडाभीम में लगातार बदलते मौसम की चलती अब अस्पताल में भी मरीज की संख्या बढ़ रही है। इन दिनों उल्टी दस्त बुखार के मरीज खूब अस्पताल में पहुंच रहे हैं। इसके चलते ओपीडी में हर रोज मरीजों की संख्या मैं इफाज हो रहा है।
बदलते मौसम के चलते बढ़ रही है मरीजों की संख्या
इन दिनों लगातार बदलते मौसम के चलते मरीजों की संख्या अस्पताल में बढ़ रही है। जहां आम दिनों में 400 तक की ओपीडी होती थी। वही ओपीडी 1000 से ऊपर चल रही है। जिस हॉस्पिटल में मरीज पहुंच कर अपना इलाज करवा रहे हैं।
उल्टी दस्त, बुखार के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी
वही बदलते मौसम के चलते इन दिनों दिन में बढ़ रही। जिसके चलते अस्पताल में उल्टी दस्त बुखार के मरीज काफी तादाद में पहुंच रहे हैं। अस्पताल में चारों तरफ सिर्फ मरीजों की भीड़ नजर आ रही है।
25 अप्रैल को 10:00 बजे तक 800 के लगभग ओपीडी पहुंच गई। अस्पताल के डॉक्टर महेश मीणा का कहना है कि इन दोनों टोडाभीम में अस्पताल में उल्टी दस्त के मरीज काफी संख्या में पहुंच रहे हैं। वहीं उन्होंने लोगों को सलाह दी कि बाहर के खाना खाने से बचे। घर का खाना खाए और पेय पदार्थ का सेवन अधिक करें।