एक अति आवश्यक सूचना
जय मां कर्मा बाई
जय भामाशाह महाराज
जय उजियार बाबा
जालौन उरई जिला साहू समाज समिति जालौन की नवीन कार्यकारिणी की प्रथम बैठक दिनांक 29 अप्रैल 2024 दिन सोमवार को समय 11 बजे से मां कर्मा बाई राम जानकी मंदिर कोच चौराहा जालौन में होनी है एवं तेली समाज के महाराजा भामाशाह का जन्मोत्सव बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाएगा।
1-बैठक में सभी सामाजिक बंधु अपने अपने विचार एवं प्रस्ताव रखेंगे
2-पिछले कार्यों की पुष्टि होगी
3-मंदिर की सुराही के लिए चंदा इकट्ठा करने वाली टीमों का चयन होगा
4-आगे होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की जाएगी
5-युवा टीम को एक विशेष जिम्मेदारी सौंपी जाएगी
6-सभी कार्यकारिणी के सदस्यों एवं संरक्षक मंडल के सदस्यों को उनकी अपनी-अपनी जिम्मेदारी सौंपी जाएगी
7-साहू समाज के सभी सामाजिक बन्धुओं को भी सामाजिक कार्यों के लिए उनको जिम्मेदारी सौंपी जाएगी
8- सभी सामाजिक बंधुओ से अनुरोध है की भारी से भारी संख्या में साहू समाज मंदिर जालौन में उपस्थित होना है
विशेष अपील
इस मैसेज को पढ़कर एक दूसरे सामाजिक बन्धुओं को शेयर करते रहे जिससे सभी के पास सूचना पहुंच जाए
मैसेज को शेयर जरूर करें
शिव नारायण साहू युवा समाजसेवी सुढार
सूचना एवं प्रसारण मंत्री जिला साहू समाज समिति जालौन जिला जालौन उत्तर प्रदेश
ब्यूरो चीफ पंकज कुमार गुप्ता जालौन उत्तर प्रदेश सत्यार्थ न्यूज
खबर एवं विज्ञापन के लिए संपर्क सत्यार्थ न्यूज मोबाईल नम्बर- 6386458058