न्यूज़ रिपोर्टर शेर सिंह मीणा टोडाभीम
टोडाभीम में हनुमान जन्मोत्सव मनाया=दाते वाले हनुमान मंदिर में हुई विशेष पूजा अर्चना, छप्पन भोग की झांकी सजाई
टोडाभीम उपखंड मुख्यालय समेत आसपास के ग्रामीण इलाकों में आज हनुमान जन्मोत्सव का पर्व मनाया गया। हनुमान मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना का दौरा चल रहा है। अल सुबह से ही मंदिरों में साफ सफाई और सजावट भी की जा रही है। जिसे हनुमान मंदिर में अलग ही रौनक नजर आ रही है।
दाते वाले हनुमान मंदिर में विशेष पूजा अर्चना
वही टोडाभीम कस्बे के पहाड़ पर स्थित दाते वाले हनुमान मंदिर में भी आज सुबह जन्मोत्सव
बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। भक्तों ने मंदिर पहुंचकर हनुमान जी महाराज के दर्शन किए। वही पाडला में स्थित सिद्ध बाबा की बगीची पर स्थित हनुमान मंदिर पर भी भक्त बड़ी संख्या में पहुंचे। क्षेत्र में जितने भी हनुमान मंदिर हैं वहां पर सजा व सजावट के साथ विशेष पूजा अर्चना की गई। हनुमान जी महाराज की मूर्ति पर विशेष सिंदूर का चोला चढ़ाया गया।
दाते वाले हनुमान मंदिर पर आज विशेष रूप से आज छप्पन भोग की सुंदर झांकी सजाई गई। कश्मीर समेत ग्रामीण इलाकों में आज हनुमान मंदिर में हरि कीर्तन भजन चल रहे हैं। कई मंदिरों में शाम के समय हरि कीर्तन भजन आदि का प्रोग्राम आयोजित होगा।