चुली वाले बालाजी पर हनुमान जन्मोत्सव पर काजड़ा से निशान ले जाते श्रद्धालु-
चुली वाले बालाजी पर हर साल की भांति इस साल भी हनुमान जन्मोत्सव पर काजड़ा से निशान ले जाते श्रद्धालु । हनुमान जन्मोत्सव पर सुबह से भक्तों का तांता लगा हुआ है । निशान ले जाने वालों मे राजकुमार सैन, विकृम जोशी, हजारीलाल शर्मा, होशियार सिंह, अशोक कुमावत, अनिल जागिंड, कपिल चनेजा, दलित जागिंड, अक्षय शर्मा, काना जोशी, सचिन सैन, काफी संख्याओं मे महिलाएं व बच्चे शामिल हुए।
रिपोर्टर अक्षय शर्मा
झुन्झुनू
मोबाइल नंबर 8058074054
विज्ञापन के लिए संपर्क करे