रिपोर्ट मनोज कुमार शर्मा
जिला मैनपुरी
*संदिग्ध परिस्थिति में विवाहिता की मौत के मामले में पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार*
*मायके पक्ष ने पति व अन्य परिजनो पर दहेज हत्या का मुकदमा कराया दर्ज*
मैनपुरी। थाना दन्नाहार क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थिति में विवाहिता की मौत के मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया। विवाहिता की मौत के बाद मायके पक्ष की ओर से पति व अन्य परिजनो पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।
जानकारी के अनुसार एटा जनपद के ग्राम लोथरा मरैला निवासी शिवदत्त ने अपनी पुत्री ममता की शादी मैनपुरी जिले के थाना दन्नाहार क्षेत्र के ग्राम अंडाहार में सोनू शाक्य के साथ की थी।जिसकी संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई थी। इसकी सूचना मिलने के बाद रविवार को मायके पक्ष के लोग गांव अंडाहार पहुंचे तो घर से सभी ससुरालीजन भाग चुके थे। परिजन की मांग पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। वहीं पति सोनू शाक्य व अन्य परिजन के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। मामला दर्ज करने के बाद सोमवार को पुलिस ने दहेज हत्या में वांछित महिला के पति सोनू शाक्य को गिरफ्तार कर लिया। थाने लाकर पूछताछ करने के बाद आरोप को चालान करने के बाद जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह ने बताया कि दहेज हत्या के मामले में नामजद शेष आरोपियों की तलाश की जा रही है। शीघ्र ही उनके विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी।