अमिला धाम घाटी पर सवारियों से भरी आटो पलटी, एक की मौत आधा दर्जन घायल
सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह

रामपुर बरकोनिया से आटो से अमिला धाम होते आ रहे थे बागेसोती खलियारी सोनभद्र-स्थानीय थाना क्षेत्र के चकरिया चौकी क्षेत्र के अमिला धाम घाटी पर शनिवार की रात्रि लगभग 7.30 सवारी से भरी आटो पलटने से एक 35 वर्षीय महिला बिगनी देवी की मौत हो गई, वहीं पूजा 35 वर्ष विखमपुर, देवकी पत्नी उदय 40 वर्ष, शंकर उरांव 50 वर्ष, रंजीता, नंदनी, अनुपा, राजेश, अवधेश, निशा, अमरावती समेत दर्जन भर लोगों को हल्की चोट आई है जिसे प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया, कोन पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुध्दी भेज दिया, गया है।














Leave a Reply