अंकुर कुमार पाण्डेय
रिपोर्ट सत्यार्थ न्युज वाराणसी
वाराणसी महाश्मशान घाटों पर अतिक्रमण से अटका यूटिलिटी शिफ्टिंग कार्य, विभागों के पास नक्शा भी नहीं
वाराणसी। महाश्मशान मणिकर्णिका और हरिश्चंद्र घाट पर विकास कार्य कराए जाने हैं, लेकिन अतिक्रमण के चलते यूटिलिटी शिफ्टिंग का काम अटक गया है। संबंधित विभागों के पास नक्शा भी नहीं है। ताकि जल्द काम शुरू कराया जा सके। मणिकर्णिका और हरिश्चंद्र घाट पर अत्याधुनिक श्मशान घाट का निर्माण कराया जाना है। यहां पर पाइलिंग का काम कराया जाना है। इसके लिए आसपास के पुराने भवनों को जमींदोज किया जा सकता है। इसके देखते हुए पुराने भवनों के प्रभावित हिस्सों को तोड़ना है। इसके अलावा कई ट्रांसफार्मर और बिजली के तारों को भी शिफ्ट करना है। पिछले दिनों संबंधित विभागों के अधिकारियों से संयुक्त रूप से घाटों का निरीक्षण किया था। उस दौरान निर्माण कार्य में आने वाली बाधाओं को दूर करने की रणनीति बनी थी। अब विभाग ध्यान नहीं दे रहे हैं। इससे यूटिलिटी शिफ्टिंग का काम अटका हुआ है। ऐसे में समय से निर्माण कार्य पूरा होने पर भी संशय है।