अंकुर कुमार पाण्डेय
रिपोर्ट सत्यार्थ न्युज वाराणसी
वाराणसी में हर घर घर जल योजना होगी पिछले कई दशकों में जलापूर्ति की सबसे बड़ी योजना है
वाराणसी,21 अप्रैल। वाराणसी में चल रही जल जीवन मिशन की हर घर जल योजना से अब लोगों की प्यास आसानी से बुझने लगी है। 1490.275 करोड़ की योजना से ग्रामीण क्षेत्रो के घरों में पानी पहुंचाने की योजना को मूर्त रूप दिया जा रहा है ,जिसमे ट्यूबवेल ,पम्प हाउस ,ओवरहैंड टैंक ,पाइप लाइन ,सोलर पैनल ,व हर घर तक नल लगाया जा रहा है। हर घर जल योजना के अंतर्गत 63870 घरो में जलापूर्ति शुरू हो चुकी है। ये योजना पिछले कई दशकों में जलापूर्ति की सबसे बड़ी योजना के रूप में देखी जा रही है। इस योजना के पूर्ण होने के बाद रख रखाव के लिए बड़ी तादात में ग्रामीणों को रोजगार भी मिलेगा।
1490.275 करोड़ की योजना से ग्रामीण क्षेत्रो के हर घर में पानी पहुंचाने की योजना को मूर्त रूप दिया जा रहा है 531 योजनाओं में से , पूर्ण हुई 221 योजनाओं से 63870 घरो में जलापूर्ति हो चुकी शुरू ट्यूबवेल,पम्प हाउस ,ओवरहेड टैंक ,पाइप लाइन ,सोलर पैनल ,व हर घर तक लगाया जा रहा नल योजना के पूर्ण होने के बाद रख रखाव के लिए बड़ी तादात में ग्रामीणों को रोजगार भी मिलेगा जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल योजना के अंतर्गत अब तक 221 योजनाओं से जलापूर्ति प्रारम्भ कराइ गई है , जिसमें 102 योजनाओं से शिरोपरि जलाशयों के माध्यम से जलापूर्ति की जा रही है। शेष 119 को ट्यूबवेल से सीधे सप्लाई की जा रही है। जिसे बाद में ओवरहेड टैंक बन जाने के बाद टैंक से कनेक्शन जोड़ दिया जाएगा। 302490 एफएचटीसी लगाए जाना प्रस्तावित है। इस योजना के अंतर्गत वाराणसी के ग्रामीण क्षेत्रों में कुल स्वीकृत योजना 531 है ,लक्ष्य के सापेक्ष 383 नलकूप, 245 पम्प हाउस ,194 शिरोपरि जलाशय और 238 सोलर पैनल लगाए जा चुके है। 8407 किलोमीटर पाइप लाइन के सापेक्ष 5325 किलोमीटर की पाइप लाइन बिछाई जा चुकी है।