न्यूज़ रिपोर्टर शेर सिंह मीणा टोडाभीम
करंट की चपेट में आने से 30 बकरियों की मौत=विद्युत लाइन का तार टूटकर गिरा ,प्रशासन से की आर्थिक सहायता की मांग
सपोटरा के मंडरायल करणपुर मार्ग स्थित सिमारा गांव में हाई वोल्टेज विद्युत लाइन के टूटे तार के चपेट में आने से 30 बकरियों की मौत हो गई। पशुपालक ने सरकार से ओर प्रशासन से आर्थिक सहायता की मांग की है।
धनपाल सिंह पुत्र सुवालाल निवासी सिंमारा गांव मंडरायल ने बताया कि दोपहर के समय जंगल में बकरियां चराने गया था। इस दौरान बबुल के पेड़ से चार काटकर बकरियां को खिला रहा था। इस दौरान अचानक ऊपर से गुजर रहा हाई वोल्टेज विद्युत लाइन का तार टूट कर गिर गया। जिससे हरा चारा खा रही बकरियां करंट की चपेट में आ गई। करंट की चपेट में आने से करीब 30 बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के दौरान पशुपालक भी बाल बाल बच गया।घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। पशुपालक ने सरकार और प्रशासन से आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की है ।पशुपालन का कहना है की बकरियां उसकी रोजी-रोटी का साधन थी ।