न्यूज़ रिपोर्टर शेर सिंह मीणा टोडाभीम
नव नियुक्त आईएएस का स्वागत=गांव वालों ने माला पहनाकर किया सम्मान, बोले समाज के लिए प्रेरणा स्रोत बने
टोडाभीम क्षेत्र की ग्राम पंचायत के गांव मौनापुरा में शनिवार को अपने गांव में आए नव चयनित आईएएस रामनरेश मीणा का गांव वालों ने बैंड बाजा के साथ स्वागत किया। इस दौरान नव नियुक्ति रामनरेश मीणा ने अपने संबोधन में शिक्षा से मनुष्य के जीवन में उजियारा आ सकता है। शिक्षा एक ऐसी चीज है। जिसको ना तो कोई बांट सकता है और ना ही कोई छीन सकता है।
रामनरेश मीणा ने गांव के मौनापुरा पहुंचने पर ग्रामीणों के द्वारा बैंड बाजो के साथ भव्य स्वागत किया गया। वही रामनरेश मीणा का कहना है कि मेरे इस संघर्ष के दिनों में मेरे माता-पिता सहित मेरे भाई बहनो साहित गुरुजीजनों का सबसे ज्यादा सहयोग एवं योगदान रहा है।
सम्मान समारोह में बोलते हुए वरिष्ठ अध्यापक राजन मीणा ने कहा की कार्य के प्रति लगन रखो तो आपको अवश्य सफलता मिलेगी। साधना करने वाला का तो भगवान भी साथ देता है। आज हमारे समाज की प्रतिभाएं हर जगह बड़े-बड़े पदों पर काबिज हैं। हमारा लक्ष्य समाज की सेवा करना है चाहे हमें देश में कहीं भी सेवा करने का मौका मिला है। आपने तो लक्ष्य प्राप्त किया है, उसे आप अपने समाज के लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत बने।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर पूर्व सरपंच व क्रय विक्रय सहकारी समिति के अध्यक्ष गोटा राम मीणा, पूर्व सरपंच प्रतिनिधि भरत लाल मीणा, सामाजिक कार्यकर्ता अभिषेक नारेडा संतोष नारेडा, रामस्वरूप राजोंर मुकेश नारायण घमंडी लाल पटेल सहित सैकड़ो ग्रामीण पुरुष महिला मौजूद रहे।


















Leave a Reply