दि० 20/04/2024
जिला ललितपुर
जगह बार
•बच्चों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली।
• वोट डालने जाना है,अपना फर्ज निभाना है।
ललितपुर/बार । लोकसभा सामान्य निर्वाचन -2024 स्वीप के अन्तर्गत संविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय डुलावन के बच्चों ने ग्राम में मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोगों को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया।मतदाता रैली में बच्चों ने नारे लगाते हुए – वोट डालने जाना है,अपना फर्ज निभाना है,
छोडों अपने सारे काम,पहले चलो करें मतदान, मतदाता जब पहुंचे बूथ,लोकतंत्र को करें मजबूत, वोट डालने जाना है,अपना फर्ज निभाना है,18 वर्ष की उम्र कर ली है पार,मिला वोट देने का अधिकार, देश तरक्की तभी करेगा,हर वोटर जब वोट करेगा।बच्चों ने मतदाता जागरूकता रैली के माध्यम से 20 मई को जनपद में आयोजित होने वाले मतदान में लोगों से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की।इस दौरान इंचार्ज प्रधानाध्यापक वीर सिंह,सहायक अध्यापक देवीशंकर कुशवाहा, पुष्पेंद्र जैन,अल्पेश समाधिया,संतोष नरवरिया,प्रमोद तिवारी, राजेश पटैरिया,अरविंद पंथ,मनोज विश्वकर्मा,प्रीति कुशवाहा,अंजूलता,सुनीता,नीतू शर्मा, राजेश राजे,यशोदा,ग्राम पंचायत स्तरीय कर्मचारी आगनवाडी कार्यकत्री सपना देवी,ग्राम रोजगार सेवक मोहन लाल,ग्राम पंचायत सहायक कमला देवी,ग्रामीण मेघराज सिंह,वृषभान सिंह,शिवप्रसाद यादव,जूजा अहिरवार मौजूद रहे।