न्यूज़ रिपोर्टर शेर सिंह मीणा टोडाभीम
टोडाभीम में भागवत कथा का शुभारंभ=पुरानी अनाज मंडी से निकली कलश यात्रा, लोगों ने फूल वर्षा कर किया स्वागत
टोडाभीम कस्बे की पुरानी अनाज मंडी परिसर में श्री भागवत कथा शुभारंभ हुआ। सबसे पहले कस्बे की पुरानी अनाज मंडी में सभी महिलाएं एक जगह एकीकृत हुई और विधि विधान पूर्वक कलशो की पूजा की गई ।उसके बाद भागवत जी की पूजन कर यात्रा का शुभारंभ हुआ।
रामकृष्ण शर्मा, योगेंद्र, पवन शर्मा ने बताया कि कलश यात्रा पुरानी अनाज मंडी से शुरू हुई । जो पाडला रोड होती हुई कस्बे के मुख्य चौराहे से गणेश मंदिर होते हुए वापस भागवत कथा स्थल पर पहुंची।
भागवत आचार्य योगेंद्र शास्त्री वृंदावन वालों ने बताया की भागवत कथा करना एक बहुत बड़ा धर्म है। और जहां कहीं भी भागवत कथा हो रही हो हमें अवश्य सुनने के लिए जाना चाहिए। प्रथम दिन भागवत कथा का विस्तार पूर्वक पूरा महत्व बताया और प्रतिदिन कथा का नियम धर्म से श्रवण करें।
भागवत कथा की कलश यात्रा से पूरे टोडाभीम का माहौल धार्मिक हो गया। कथा प्रतिदिन 12:15 बजे से 4:30 बजे तक आयोजित होगी।