लखीमपुर खीरी में तेज हवाओं के कारण एक पेड़ युवक की बाइक पर गिर गया,
रिपोर्टर अंकित वर्मा
जिससे उसकी मौत हो गई। हादसा में युवक की पत्नी और बेटी घायल हो गई। घायलों को आसपास के लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज हो रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
- निघासन थाना क्षेत्र के गांव लतपुरवा निवासी लतीफ (45) पत्नी घायल जुबेदा बानो (42), पुत्री मोजुदा (21) के साथ बाइक से पलिया कोतवाली स्थित अपनी ससुराल सरखना पूरब आया हुआ था। गुरुवार को वह बाइक से अपने परिवार के साथ घर के लिए वापसी कर रहा था। बताया जाता है कि वह सरखना गांव के पास स्थित रपटा पुल के पास पहुंचा ही था कि तभी तेज हवाओं की चपेट में आने से एक विशालकाय पेड़ लतीफ की बाइक पर अचानक गिर पड़ा।
पत्नी और बेटी का सीएचसी में हो रहा इलाज बाइक पर पेड़ के गिरने से चालक लतीफ की मौत हो गई, जबकि पत्नी और बेटी घायल हो गई। हादसे की सूचना पर आसपास के लोग मौके पर आ पहुंचे और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाकर भर्ती कराया। हादसे की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर जा पहुंची और शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम की तैयारी में जुट गई। लतीफ अपनी ससुराल आया हुआ था। गुरुवार को वह बाइक से ससुराल से वापसी कर रहे थे इसी बीच हादसा हो गया।














Leave a Reply