न्यूज़ रिपोर्टर शेर सिंह मीणा टोडाभीम
करौली धौलपुर लोकसभा सीट के लिए टोडाभीम में वोटिंग=25.79 फीसदी हुआ मतदान, बूथ पर देखी मतदाताओं की कतारे
लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान जारी है। करौली धौलपुर लोकसभा क्षेत्र की टोडाभीम विधानसभा में दोपहर 1:00 बजे तक 25.79 प्रतिशत मतदान हो चुका है। सवेरे से ही मतदाताओं में वोटिंग को लेकर उत्साह नजर आया है। कई बूथ ऐसे थे जहां पुरुषों से ज्यादा महिलाओं की संख्या नजर आई। सेवर कतारे लंबी होने के कारण मतदाता अपनी-बारी का इंतजार करते नजर आए। खास तौर पर नए वोटर में जोरदार उत्साह देखा गया। हालाकी जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया और धूप बड़ी तो मतदान में जरूरी थोड़ी सी कमी आई।
इस तरह हुई वोटिंग
दोपहर 1:00 बजे 25.79%
सुबह 11:00 बजे 17.50%
गर्मी के मौसम को देखते हुए प्रशासन ने प्रत्येक बूथ पर छाया पानी के इंतजाम कीए है। उसके साथी सुरक्षा के उपाय भी किए गए हैं। चुनावी कार्यक्रम घोषित होने के बाद से ही प्रशासन तैयारी में जुटा था। ज्यादा से ज्यादा मतदान के लिए स्वीप कार्यक्रम चलाया गया।