बिजनौर – सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्योहारा में राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया
जिला बिजनौर से तहसील प्रभारी इश्तियाक अली
बिजनौर -सामुदायिक स्वास्थ्य के स्योहारा जनपद बिजनौर के अंतर्गत आने वाले नगरीय और ग्रामीण उपकेंद्रों पर राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम के शनिवार को वीएचएसएनडी सत्रों का आयोजन किया गया। इन सत्रों पर समस्त गर्भवती माताओं की जांच कर उनको टीडी के टीके लगाए गए ।इसके साथ ही जीरो से 7 वर्ष तक के बच्चों का टीकाकरण भी किया गया। साथ ही समस्त टीको को यू बिन पोर्टल पर फीड करने का निर्देश भी मेरे द्वारा दिया गया और प्रत्येक लाभार्थी को टीकाकरण कार्ड मुहैया कराने के साथ-साथ लगाए गए टीकों की एंट्री उस पर करने के आदेश समस्त एएनएम को दिए गए।आज वीर सिंह,राजेश कुमार एचएस के द्वारा भी स्योहारा में लगे सत्रों को चेक किया गया ।इस दौरान सत्रों पर एएनएम, आशा और आंगनबाड़ी उपस्थित पाए गए। आज के सत्रों का निरीक्षण अधीक्षक डॉक्टर बी के स्नेही और सुपरवाइजर वीर सिंह द्वारा भी स्योहारा उपकेंद्रो का निरीक्षण भी किया गया।