Advertisement

टोडाभीम में तीन दिवसीय लकी मेले का शुभारंभ कुश्ती दंगल के साथ होगी अन्य प्रतियोगिताएं ,गांव के लोग निकलेंगे विशाल यात्रा

http://satyarath.com/

न्यूज़ रिपोर्टर शेर सिंह मीणा टोडाभीम

दिनांक 18 अप्रैल 2024

टोडाभीम में तीन दिवसीय लकी मेले का शुभारंभ कुश्ती दंगल के साथ होगी अन्य प्रतियोगिताएं ,गांव के लोग निकलेंगे विशाल यात्रा

टोडाभीम क्षेत्र में प्रसिद्ध आस्था धाम घासीराम बाबा पर हर साल लगने वाला लकी मेला का ध्वज यात्रा के साथ शुभारंभ हो गया है। जिसमें पहले दिन 1101 महिलाओं ने अपने सिर पर मंगल कलश रखकर यात्रा में शामिल हुई। यात्रा ग्रामीण इलाकों में होकर आस्थाधाम कदमकुंडी बाबा के स्थान पर पहुंची। जहां पर मिली का विधिवत रूप से शुभारंभ किया गया । हर वर्ष यहां विशाल मेले का आयोजन होता है। जिसमें हजारों की तादाद में स्थानीय लोगों सहित दूर दराज के लोग यहां पहुंचते हैं और इस मेले का लुफ्त उठाते हैं।

https://satyarath.com/

आज होगा कई प्रतियोगिताओं का आयोजन

मेला समिति के सदस्य सुभाष मास्टर मडेरू व मडेरू सरपंच प्रतिनिधि अमृतलाल मीणा ने बताया कि आज घासीराम बाबा की मेले में घोड़ी दौड़, साइकिल दौड़, वह कुश्ती दंगल की प्रतियोगिता का भी आयोजन होगा। जिसमें स्थानीय लोग द्वारा भाग लिया जाएगा। हर वर्ष यहां कार्यक्रम आयोजित होता है।

वही कल पांच गांव के लोग द्वारा विशाल यात्रा निकाली जाएगी जिससे स्थानीय भाषा में मिडव कहते हैं। इसमें पांच गांव के लोग शामिल होते हैं और पूरे गांव की परिक्रमा करते हुए कदम कुंडी में स्थित घासीराम बाबा के मंदिर पर पहुंचते हैं। वही मंदिर परिसर में भी तरह-तरह के बच्चे को खेलने के आइटम खाने-पीने की चीज मेले में खूब मिल रही है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!