• मारपीट के आरोप में चार अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार।
श्रीमान् पुलिस आयुक्त लखनऊ, श्री एस० बी० शिरडकर बाहय श्रीमान पुलिस आयुक्त मध्य महोदय व श्रीमान अन पलिस उपायुक्त मध्य महोस्य व श्रीमान सहायक पुलिस आयुक महानगर लखनऊ बहोक्य के निर्देश में प्रभारी शिक्षक बना अखिलेश कुया मित्रा के कशत 109/2024 धारा 307/323/504/506 भा०प०वि० अभि1. मो सलमान पुत्र स्क) इकबाल माथी निवासी इम स्कूल के पास टीनू पान वाली गली अकबरनगर थाना महानगर लखनऊ 2 मो० नईम जोगीपुर इकबाल साबरी निवासी मदीना मस्जिद के पास अकवारणा बाग महानगर लखनऊ मो आभानपुत्रस्क इवातसा निवासी इयर स्कूत के साली निवासी अपुतर आरा मशीन के सामने अगर बाना महानगर लखनऊ को गिरफ्तार किया गया।
घटना का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 16.04.24 को कमान के पुत्र गौरको अभि.मोसार 2. मोनईम . मी अरमान 4. मो० सलीम द्वारा मारपीट की गाई तथा अभियुक्तगण उपरोक्त द्वारा गौस मोहम्मद के सर पर सरिचा से मार कर दिया जिससे गौस मोहम्मद की गम्भीर चोट लग गयी किसका इलाज रामा सेन्टर में चल रहा है। उक्त प्रकरण के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु००सं० 10-2024 थारा 307/323/504-506 भाजीकृत किया गया मुकनमा उपयोक्त से सम्बन्धित अभियुकगण । मो० सलमान 2 मो० नईम 3. मो० अरमान 4. यो सलीम उपरोक्त को जाना महानगर कमिश्ररेट लखनऊ पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया।
अपराध का तरीका
अभियुक्तगण । मी। सलमान 2. मो। नईन. मो अरमान 4. बोसलीम उपरोक्त नगर में सम्राट फर्नीचर के पास सामिया काट रहे थे वादिनी के पुर गौस मोहम्मद्वाहा नभइ वादी के पुर के साथ मारपीट की या जिससे बाही के पुत्र को गम्भीर बोट लग गयी वाहिनी द्वारा थानास्थानी गया तथा अभियोग से सम्बन्धित अभिण 1. मोसा 2. नईम 3. मो। अरमान याद्ववादी के 109/24 307/321/504:50600 विपंजीकृत कराश यो सलीम उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया मो० सलीम आस महानगर का हिस्ट्रीशीटर है। अभियुक्त मोसतमान पूर्व में भी जेल जा चुका है। अभियुक्तगण के सिद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।
नाम पता अभिएकराम
1. सोसलमानपुर स्वाइकल साबरी निवासी इन स्कूल के पास टीनूचान वाली गली अकबर महाराकरी 30 वर्ष
2. मो० नईम जोगी बात सारी निवासी मदीना मस्जिद के पास अनगर याना महानगर लखनऊ उम्र कतीच 42
3. मोहम्मद आमान पुत्र स्व० इकबाल साबरी निवासी इमर स्कूल के पास टीनू पान वाली गली अकबरनगर थाना महानगर लखनऊ उम्र करीब 28 वर्ष
4. मोहम्मद सलीम पुत्र का इकबाल मारी निकामी पापुलर आरा मशीन के सामने अगवान महानगर लखनऊ उम्र करीब 31 वर्ष
Leave a Reply