Advertisement

बीकानेर- सांसद को मारने की धमकी

न्यूज़ मनोज मूंधड़ा श्री डूंगरगढ़ 17 अप्रैल
राजस्थानः सांसद को जान से मारने की धमकी, मेल
भेजकर लिखा- दिल्ली बहुत दूर है
जयपुर सांसद रामचरण बोहरा को जान से मारने की धमकी दी गई है। सांसद के ऑफिशियल आईडी पर धमकी लिखकर ई-मेल की गई है। लिखा है- दिल्ली अभी बहुत दूर है। रास्ते में जहां मिलोगे, तुम्हें वहीं जान से मार देंगे। जवाहर सर्किल थाने में सांसद बोहरा के निजी सहायक अरुण शर्मा ने FIR दर्ज करवाई है। पुलिस की स्पेशल टीम जांच कर रही है। पुलिस ने बताया- बगरु वालों का रास्ता, चांदपोल बाजार निवासी अरुण शर्मा ने जवाहर सर्किल थाने में बुधवार को एफआईआर दर्ज करवाई है। वह सांसद रामचरण बोहरा के निजी सहायक हैं। अरुण ने बताया 2 अप्रैल की सुबह करीब 10 बजे वह ऑफिस आकर अपना काम संभाल रहे थे। सांसद रामचरण बोहरा की ऑफिशियल ई-मेल आईडी पर सभी मेल चक कर किए जा रहे थे। सुबह करीब 4:30 बजे अरविन्द कुशवाह नाम की आईडी से एक मेल आई हुई थी। निजी सहायक अरुण शर्मा ने बताया- अरविंद कुशवाह की मेल में लिखा था- हम आपको जान से मार देंगे। दिल्ली अभी बहुत दूर है। रास्ते में जहां मिलोगे, तुम्हें वहीं जान से मार देंगे। धमकी भरे मेल मिलने पर सांसद रामचरण बोहरा को जानकारी दी गई। सांसद बोहरा के निर्देश के बाद निजी सहायक अरुण शर्मा ने जवाहर सर्किल थाने में बुधवार को रिपोर्ट दर्ज करवाई गई। उधर, सांसद बोहरा ने भी इस घटना की पुष्टि की है। उन्होंन कहा कि पुलिस की साइबर सेल व टेक्निकल टीम अपने काम में लगी हुई है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!