दिल्ली माई फर्स्ट वोट पुस्तक प्रकाशित किया गया
दिल्ली चलो कुछ न्यारा करतें हैं फाउंडेशन के पुस्तक विभाग ने “माई फर्स्ट वोट” पुस्तक प्रकाशित किया। एक बयान में सीकेएनकेएच फाउंडेशन ऑथर कमेटी के चेयरपर्सन डॉ सबिता मिश्रा ने बताया कि मतदान जागरूकता को देखते हुए चलो कुछ न्यारा करतें हैं फाउंडेशन के ऑथर कमेटी ने मतदाता जागरूकता प्रोग्राम आयोजित किया था एवं मतदान जागरूकता के उपर पुस्तक प्रकाशित करने के लिए सेमीनार भी रखा था। जिसमें देश के सभी जगह से लेखक – लेखिकाएं, छात्राओं जुड़े थे। एक बयान में माई फर्स्ट वोट पुस्तक के एडिटर डॉ मुक्ता गोयाल ने बताया कि लेखक – लेखिकाओं द्वारा मेरे पहले मतदान का अनुभव, उत्साह के उपर लिखें गये आर्टिकल, अध्याय को “माई फर्स्ट वोट” पुस्तक में प्रकाशित किया गया। माई फर्स्ट वोट पुस्तक प्रकाशित होने पर माई फर्स्ट वोट पुस्तक के एडिटर्स डॉ उदयशंकर चक्रवर्ती, डॉ मुक्ता गोयाल एवं राघब चंद्र नाथ तथा लेखक लेखिकाओं को सामाजिक मीडिया पर लोगों ने बधाई दी है।
ब्यूरो चीफ पंकज कुमार गुप्ता जालौन उत्तर प्रदेश सत्यार्थ न्यूज



















Leave a Reply