शाहपुरा जालमपुरा से दीपक कुमार मीणा ने यूपीएससी सिविल सर्विसेज मैं अपना नाम रोशन किया
रिपोर्टर गोपाल आचार्य
जालमपुरा गांव में खुशी का माहौल दीपक कुमार मीणा ने यूपीएससी सिविल सर्विसेज परीक्षा परिणाम 2023 में अंतिम रूप में 950 सी रैंक प्राप्त कर चयन हुआ इस खुशी पर गांव में खुशी का माहौल है अपने माता-पिता परिवार एवं खेराड क्षेत्र का नाम रोशन किया। उनके पिता अंबालाल जी मीणा को बधाई देने गांव में अपने चाहने वालों आमजन पहुंच रहे हैं


















Leave a Reply